सात दशकों तक इलाहाबाद संग्रहालय की शोभा बढ़ाने वाले ऐतिहासिक सेंगोल (राजदंड) को नये संसद भवन में स्थापित किया गया. चोल वंश के समय का यह ‘सेंगोल’ चांदी से बना है और इस पर सोने की परत चढ़ी है। यह 1947 में अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है. इसे लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया गया है.