Made In India Chip: पहली 'मेड इन इंडिया' चिप, जी हां भारत ने 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर को सेमीकॉन इंडिया 2025 में लॉन्च किया है. भारत में बनी यह पहली स्वदेशी चिप है. इस चिप का नाम है विक्रम. इस चिप को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर मौजूद रहे. अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी देश के लिए ये गर्व का क्षण है. आज भारत ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक कार्रवाई से संभव हुई है.