यूनिसेफ पिछले तीन सालों से डव के साथ साझेदारी में आत्म-सम्मान को जीवन कौशल कार्य में एकीकृत करने में लगा हुआ है, जो कि 2020 में घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी रहा है. यूनिसेफ विश्व स्तर पर 10 मिलियन युवाओं तक पहुंचने के लिए डव के साथ काम कर रहा है. भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक के अनुसार, साझेदारी इस देश में 10 मिलियन में से दो तिहाई तक पहुंच रही है और महत्वाकांक्षा सिर्फ भारत में 6 मिलियन से अधिक युवाओं तक पहुंचने की है.