बिहार की सीमा एक पैर पर चलकर जाती है स्कूल, अब मदद के लिए आगे आए कई लोग | Read

इंसान अगर ठान ले तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. बिहार के जमुई की दिव्यांग बच्ची सीमा के हौसले ने मुसीबतों की 'सीमा' को भी कम कर दिया है. एक पैर से सीमा हर दिन एक किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाती है. अब उसकी मदद के लिए कई लोग और हस्तियां आगे आई है.

संबंधित वीडियो