आज से गोवा में SCO की दो दिन की बैठक, जानें - किन मायनों में है अहम?

एससीओ के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज से गोवा के एक आलीशान ‘बीच रिसॉर्ट’ में शुरू होगी, जबकि मुख्य विचार-विमर्श शुक्रवार को होगा. इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चीनी समकक्ष छिन कांग और रूस के सर्गेई लावरोव के साथ आज गोवा के एक ‘बीच रिसॉर्ट’ में एससीओ बैठक से इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. 

संबंधित वीडियो