जम्मू-कश्मीर में स्कूल खुल गए हैं. कोविड के साथ अन्य मसलों के कारण सबसे ज्यादा नुकसान स्कूली बच्चों का हुआ है. इंटरनेट बंद होने के कारण ऑनलाइन छात्र भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. स्कूली छात्र और शिक्षक अब बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के स्कूल देश के बाकी हिस्सों के स्कूलों से ज्यादा अर्से तक बंद रहे. पहले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा कारणों से और फिर कोविड का असर. फिलहाल 9वीं से 12वीं के बच्चे आ रहे हैं. अगले सप्ताह से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे भी स्कूल आने लगेंगे. प्राथमिक स्कूलों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.