नये साल की शुरुआत के साथ असम में स्कूल खुल गये हैं. इसी के साथ ही सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत भी राज्य सरकार से मिल गई है. हालांकि, नर्सरी और प्राइमरी लेवल की कक्षाएं अलग अलग शिफ्ट में होगी. इसके अलावा राज्य सरकारी की अनुमति से हॉस्टल भी खुल गए हैं. राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है.