School Bus Fitness: नोएडा में परिवहन विभाग ने स्कूली बसों में फिटनेस और परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 317 बसों के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है। विभाग के अभियान में यह खुलासा हुआ कि अधिकतर स्कूली बसें फिटनेस और परमिट के बिना सड़कों पर दौड़ रही थीं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था। एआरटीओ सियाराम वर्मा के मुताबिक कई नामी स्कूल जैसे रेयान स्कूल, गौर स्कूल, आर्यावर्त पब्लिक स्कूल और मेरीगोल्ड स्कूल जैसे स्कूलों की बसें भी इस मामले में पकड़ी गईं। इन बसों के फिटनेस प्रमाणपत्र और परमिट समय से पहले ही समाप्त हो चुके थे, लेकिन इन्हें नियमित नहीं कराया गया। हैरानी की बात ये है कि स्कूल प्रबंधन अक्सर बच्चों से बस के लिए भारी फीस लेते हैं, लेकिन बसों के रख-रखाव और फिटनेस परमिट पर उनका ध्यान नहीं होता।