SC ST Reservation News: केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण देने के मामले में क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं है... ये फ़ैसला कल हुई पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया गया... इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी... उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी के आरक्षण पर क्रीमी लेयर का प्रावधान दिया था. कैबिनेट में इस पर चर्चा हुई. कैबिनेट का मत है कि एनडीए सरकार अंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर प्रतिबद्ध है. एससी एवं एसटी में कोई क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं है. बता दें कि कल बीजेपी के SC-ST सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी... इस मुलाकात में भी पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि SC-ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुझाव दिया गया था. केंद्र सरकार आरक्षण के प्रावधान में कोई भी बदलाव नहीं करेगी.