SC के फैसले पर सियासी हलचल तेज, विरोध में PM Modi से मिले BJP के SC-ST सांसद

  • 52:23
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2024
कोटे में कोटा दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाज के ज्यादातर तबकों के बीच से ऐसी भावनायें सामने आई जिससे लगा पिछड़े वर्ग का वो तबका जो आजादी के 75 साल बाद भी समाज में अपना हक अपनी जगह नहीं पा सका उसको आगे आने में मदद मिलेगी. ये वंचित वर्ग भी अब समाज के अगडे़ वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल पायेगा लेकिन सुप्रीम फैसला आने के करीब एक हफ्ते बाद भी बड़ी बड़ी सियासी पार्टियां इस फैसले के संंबंध में खुलकर कुछ बोलने से बच रही है