केरल लव जिहाद केस : सुप्रीम कोर्ट ने हदिया को 27 नवंबर को पेश होने को कहा

  • 1:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2017
केरल के लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि वो हदिया के मुंह से सारी बात सुनना चाहता है. वो 24 साल की है और बालिग है. उसकी राय का अपना मतलब है हालांकि एनआईए ने इसका विरोध किया और कहा कि ये मनोवैज्ञानिक अपहरण का मामला है. मगर अदालत ने हदिया के पिता से कहा कि वो 27 नवंबर को बेटी को पेश करें.

संबंधित वीडियो