SC On Youtubers Arrest: Youtubers की गिरफ्तारी को लेकर Supreme Court का बड़ा बयान

  • 7:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024
Supreme Court On Youtubers Arrest: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के खिलाफ कथित अपशब्द बोलने वाले यूट्यूबर सत्ताई दुरईमुरुगन (Sattai Durai Murugan) को दी गई जमानत को बहाल कर दी है. कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को डांट तगाते हुए हुए कहा, ‘चुनाव से पहले हम यूट्यूब पर आरोप लगाने वाले हर व्यक्ति को सलाखों के पीछे डालना शुरू कर देंगे, तो कल्पना कीजिए कि कितने लोग जेल जाएंगे.’

संबंधित वीडियो