सरकार के जस्टिस के एम जोसेफ के सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति को लाल झंडी दिखाने के बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने फिर से जस्टिस के एम जोसेफ के नाम पर मुहर लगाते हुए उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है. कॉलेजियम ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी. साथ ही कॉलेजियम ने कुछ और हाइकोर्ट जजों का नाम भी भेजने का फ़ैसला किया है जिस पर विचार करने के लिए 16 मई को फिर कॉलेजियम की बैठक बुलाई गई है. उसके बाद ही जस्टिस जोसेफ़ और बाक़ी नामों को मंज़ूरी के लिए केन्द्र के पास भेजा जाएगा. आपको बता दें कि कॉलेजियम ने 10 जनवरी को जस्टिस जोसेफ समेत 2 जजों के नाम सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए केन्द्र के पास भेजे थे लेकिन लेकिन सरकार ने जस्टिस जोसेफ के नाम पर आपत्ति जताई थी.