देश में नियम हर चीज के लिए होना चाहिए. नियम का पालन भी होना चाहिए. सोशल मीडिया (Social Media) बड़ी चीज है. इसका करोड़ों रुपये का कारोबार है. इसके बहुत सारे यूजर्स हैं. उसके लिए भी नियम होने चाहिए, कोई तरीका होना चाहिए. इसे सरकार के नियंत्रण में होना चाहिए. नियम होना चाहिए, इस पर कोई बहस न हो. लेकिन नियम से लाभ किसका हो रहा है और लाभ किसका होना चाहिए, लोगों का या सरकारों का? यह अगर संदेह में आ जाए तो इस पर बहस क्यों नहीं होनी चाहिए? सोशल मीडिया से जुड़े नए नियम आज से भारत में लागू हो गए हैं.