सवाल इंडिया का : तालिबानी चुनौती, भारत की क्या हो नीति?

  • 19:08
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2021
अफगानिस्तान में किस किस्म की स्थिति है कि अब माना जाने लगा था कि तालिबान का टेक ओवर हो गया है. ऐसे में कुछ फ्रंट्स तालिबान के खिलाफ खड़े हो गए. उनका कहना है कि हम लड़ेंगे. हम कैसे मान लें कि ये सत्ता तक पहुंच जाएंगे. इसको हम जवाब देंगे, तो एक अफगान फोर्स बनी है, जिसने आज प्रदर्शन शुरू कर दिये हैं. ये फ्रंट अहमद मसूद शाह के बेटे अहमद मसूद द्वारा बनाया गया है. ये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और उसके बाद तालिबानी फायरिंग में कुछ लोगों के मौत की खबर भी आ रही है.

संबंधित वीडियो