"सत्य नडेला से एलोन मस्क तक": केंद्र ने कहा बिजनेस टाइकून डिजिटल इंडिया में रखते हैं रुचि

  • 2:39
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2023
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 15 जुलाई को सत्या नडेला, एलन मस्क जैसे बिजनेस टाइकून की डिजिटल इंडिया में रुचि पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "जिस भारत में आपमें से कुछ लोग कुछ समय से नहीं गए होंगे, उस भारत पर आज बहुत अलग तरीके से शासन किया जा रहा है. आज हमने एक प्रकार का प्रौद्योगिकी-समर्थित, सामाजिक रूप से संवेदनशील शासन मॉडल बनाया है." आगे उन्होंने कहा, 'बिल गेट्स से लेकर ब्लूमबर्ग तक, सत्या नडेला से लेकर एलन मस्क तक, हर कोई आज डिजिटल इंडिया की ओर देख रहा है.'

संबंधित वीडियो