यूट्यूब इंफ्लुएंसर पर बात करते हुए यूट्यूबर सारा हुसैन ने कहा, जब हम ब्रांडिड कोलाबोरेशन की तो लिमिटेड ऑप्शन आता है. उसपे सिर्फ खाने की प्रोडक्ट आता है. अगर मैं यूट्यूब पर खाना खा रही हूं और उसी में हेयर ऑयल करने लग जाऊं, कि मेरे बाल कितने अच्छे हैं, कितने मुलायम हैं, आप ये शैंपू खरीदिए तो कोई नहीं खरीदेगा. ये टर्म बहुत टफ रहता है, फ्री में कुछ नहीं आता है. हम लोगों को फ्री में लेना कुछ भी पसंद नहीं. हालांकि प्रमोट करने के लिए प्रोडक्ट आते हैं.