'संस्कारी' आलोकनाथ पर एक और आरोप

  • 4:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2018
विन्ता नंदा के बाद अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. संध्या मृदुल हफ़पोस्ट पर लिखी एक टिप्पणी में कडईकनाल में एक टेली फिल्म की शूटिंग का ज़िक्र किया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह एक शाम आलोकनाथ ने पार्टी में पीकर बदतमीज़ी की कोशिश की, और इसके बाद वे पार्टी छोड़कर लौटीं. अगले दिन वो उनके कमरे में घुस आए थे और उनके साथ बदतमीज़ी की कोशिश की थी. संध्या मृदुल ने लिखा है कि वे आलोकनाथ को बाथरूम में बंद कर कमरे से निकल भागीं. अगले कई दिन आलोकनाथ की तरह-तरह की हरकतों का सिलसिला चला. फिर एक दिन आलोकनाथ ने उनसे माफी मांगी- कहा कि वे पीकर बहक जाते हैं, अपना इलाज कराएंगे, लेकिन मुंबई लौटने के बाद संध्या मृदुल को काम मिलना मुश्किल हो गया.

संबंधित वीडियो