मीटू मुहिम फिल्म और मीडिया की दुनिया से आगे बढ़ कर राजनीति से जुड़े लोगों को भी अपनी जद में लेने लगी है. कई महिला पत्रकारों ने विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर का नाम लेकर उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एमजे अकबर की तरफ से अभी कोई सफ़ाई नहीं आई है. उधर, अपने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए सालों पहले अपने साथ हुई बदसलूकी को सामने लाने वाली चर्चित टीवी सीरियल तारा की प्रोड्यूसर विन्ता नंदा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मीटू मुहिम ने उन्हें सामने आने का हौसला दिया. उन्होंने कहा कि पहले वो खुद को ही गलत मानकर चल रही थीं लेकिन अब लगता है कि खामोशी कहीं ज़्यादा ख़तरनाक होती है.