Sambhal BJP Neta Murder: सपा नेता ने UP के संभल में BJP नेता को दिया मौत का जहरीला इंजेक्शन!

  • 5:51
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2025

Sambhal BJP Neta Murder: यूपी में राजनीति की खुंदस हत्या तक पहुंच गई...संभल में 10 मार्च को बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की पेट में जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के लिए समाजवादी पार्टी के नेता को जिम्मेदार बताया है. पुलिस का दावा है कि हत्या सपा नेता और जुनावई के ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उसके पिता महेश यादव ने कराई थी. इसके लिए उन्होंने 5 लाख की सुपारी दी थी. संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने इस वारदात का खुलासा किया. 

संबंधित वीडियो