Saif Ali Khan Attacked: 56 Minute की Mystery कब सुलझेगी? | Sawaal India Ka

  • 30:46
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस आज एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर बीते कई घंटों से पूछताछ कर रही है...इस केस में घर में घुसे संदिग्ध हमलावर की एक और फुटेज सामने आई है.... कल सामने आई CCTV फुटेज में संदिग्घ 15 जनवरी की रात घर की सीढ़ियां उतरते दिखा था.. आज सामने आई CCTV में वो सीढ़ियां चढ़ते दिख रहा है... इस बीच सैफ की सेहत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.. सैफ को ICU वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल सैफ पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं...उनको लीलावती अस्पताल के ICU से बाहर निकालकर,11 मंजिल के स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है, सैफ के शरीर के भीतर टूटे चाकू के टुकड़े निकाल लिया गए है... उसकी भी तस्वीरें सामने आई हैं...डॉक्टरों ने बताया कि सैफ हॉस्पिटल के अंदर बिना स्ट्रेचर के खुद चलकर आए थे।उस दौरान उनके बेटे तैमूर भी साथ थे। डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी चाकू के हमले से 2 मिलीमीटर से बच गई, वरना ज्यादा दिक्कत आ सकती थी। 

संबंधित वीडियो