बीजेपी ने मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से चुनाव मैदान में उतार दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से होगा. बीजेपी भोपाल की इस चुनावी लड़ाई को उस कथित भगवा आतंकवाद के जुमले पर जनादेश के तौर पर पेश कर रही है जो यूपीए सरकार के वक्त शुरू किया गया. प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित मालेगांव बम धमाकों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इनमें सात लोग मारे गए थे और सौ से ज्यादा जख्मी हो गए थे. इस मामले में आरोपपत्र दायर हो चुका है. मुकदमा चल रहा है. एनआईए ने प्रज्ञा ठाकुर को क्लीन चिट दी थी. उनपर मकोका के तहत लगाए गए आरोप हटा दिए गए हैं, लेकिन यूएपीए के तहत मामला चल रहा है.