अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाऊन और आने वाले समय में कोरोना के नए लहर के अंदेशे को देखते हुए भारत की जीडीपी की रफ़्तार मार्च में अनुमानित 11% से घटकर 9.5% कर दिया है. साथ ही, ग्लोबल इकनोमिक रिसर्च एजेंसी ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने भी आगाह किया है की भारत में टीकाकरण की रफ़्तार कम है और ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा तेज़ी से अनलॉक करने से कोरोना के मामलों के फिर बढ़ने का खतरा है.