Russia Ukrain War: रूस पर यूक्रेन का फिर हमला | जानिए कितना खतरनाक है British Missile | Latest News

  • 1:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2024

Russia Ukrain War: रूस और यूक्रेन की जंग करीब 1000 दिनों से चली आ रही है। ये जंग धीरे-धीरे और तेज हो रही है। यूक्रेन की आर्म्‍ड फोर्सेज ने पहली बार रूस के अंदर सैन्य ठिकानों पर ब्रिटिश क्रूज मिसाइलें दागी हैं। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही करीब एक हजार दिनों से जारी संघर्ष एक नए चरण में प्रवेश कर गया है। यूक्रेन के इन हमलों के बाद युद्ध के और तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात करने के जवाब में ब्रिटेन ने स्टॉर्म शैडो मिसाइलों के इस्तेमाल को मंजूरी दी है। इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूसी ठिकानों पर लंबी दूरी की ATACMS मिसाइलें दागने की अनुमति दी थी। #RussiaUkrainWar #BritishMissile #Ukrain #Russia #VladimirPutin #VolodimirZelenski #Missile #CruiseMissile #RussiaVsUkrain #WarNews #WarZone #LatestNews

संबंधित वीडियो