रूस ने यूक्रेन पर बेहद भीषण हमला किया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुए इस हमले में रूस ने 200 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि 30 महीने से चल रही इस जंग में ये सबसे घातक हमलों में एक था. इस हमले में यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है. राजधानी कीव और लीव शहर में ब्लैकआउट जैसे हालात हो गए. बताया जा रहा है कि ये अब तक के सबसे महंगे हमलों में एक था. फ़ोर्ब्स यूक्रेन के अनुमान के मुताबिक रूस ने जो हथियार इस्तेमाल किए उनकी कीमत 1 से 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब थी.