Russia Ukraine War Update: बीते कुछ सालों में दुनिया कई युद्धों से घिरी रही। फिलहाल दो बड़े युद्ध सबकी निगाह में हैं। एक तरफ़ इज़रायल ने ग़ाज़ा को तबाह कर रखा है तो दूसरी तरफ़ रूस यूक्रेन में घुसा हुआ है। इस युद्ध के तो दो साल होने जा रहे हैं। जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, तब लग रहा था कि एक हफ़्ते में सबकुछ खत्म हो जाएगा। लेकिन यूक्रेन लोहे का चना साबित हुआ, उसके पीछे यूरोपीय देशों की मदद का भी हाथ रहा। बेशक, दो साल में रूस ने यूक्रेन के एक बड़े हिस्से को क़ब्ज़े में ले लिया है, लेकिन युद्ध खत्म होता नहीं दिख रहा। उल्टे अब इसके और भड़कने का अंदेशा बढ़ गया है। अब नाटो यूक्रेन में सैन्य ट्रेनरों की टुकड़ी भेजने की बात कर रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल होने को हैं लेकिन अब भी युद्ध ख़त्म होता नहीं दिख रहा है... बल्कि इसका स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है... एक तरफ़ शांति सम्मेलन हो रहा है तो दूसरी तरफ़ नाटो यूक्रेन में सैन्य ट्रेनर टुकड़ी भेजने की बात कह रहा है...