रूसी हमले के बाद यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हजारों लोगों ने पोलैंड जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए ल्वीव में रेलवे स्टेशन के बाहर शुक्रवार को घंटों इंतजार किया. पिछले कुछ दिनों से ल्वीव में ऐसे लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है. आज हजारों की संख्या में विस्थापित लोग रेलवे स्टेशन पर देखे गए. ल्वीव पोलिश बॉर्डर से कुछ 60 किलोमीटर दूर है. यह पूर्वी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन में लड़ाई से भाग रहे परिवारों के लिए ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है.