रूस और यूक्रेन के बीच जंग का 7वां दिन है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा है कि रूस को को लगा था कि यूक्रेन झुक जाएगा, लेकिन यूक्रेन डटा हुआ है. अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ है. उन्होंने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस को हमले की कीमत चुकानी होगी. जो बाइडन ने ये भी कहा कि रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.