यूक्रेन पर रूसी हमले को आज दो महीने हो गए हैं. युद्ध में एक तरफ जहां यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पडा है, वहीं यूक्रेन की जनता अपने तरीके से अब भी रूस को इसका जवाब भी दे रही है. यूक्रेन के लोग रूसी युद्धपोत को डुबाए जाने को अपनी बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं. वे बड़ी तादाद में लोग इस पर जारी डाक टिकट खरीदने पहुंच रहे हैं. वहीं मास्कोवा को डुबाए जाने के चित्र वाले टीशर्ट भी बाजार में आ गए हैं. देखिए हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट.