"धमाका हुआ तो चेर्नोबिल से 10 गुना तबाही": न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट पर रूसी हमले के बाद बोला यूक्रेन | Read

  • 3:00
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2022
रूस के हमले में यूरोप के सबसे बड़े न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट को नुकसान की खबर आ रही है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हमले के बाद जेपोरीजिया न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट में आग लग गई है और उन्‍होंने तुरंत ही रूस से न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट पर हमले रोकने की अपील की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यदि इस पावर प्‍लांट में धमाका हुआ तो यह चेर्नोबिल से 10 गुना ज्‍यादा खतरनाक साबित होगा.

संबंधित वीडियो