ऐसा नहीं कि देश में चीजों के दाम सिर्फ बढ़ ही रहे हैं. अगर पेट्रोल डीजल के दाम हर रोज़ बढ़ रहे हैं तो कुछ नीचे भी गिर रहा है. वो है हमारा रुपया. डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना बदस्तूर जारी है. आज यह 68 रुपये बयालीस पैसे पर बंद हुआ जो नवंबर 2016 के बाद सबसे कम कीमत है. वैसे बता दूं कि रुपये की सबसे कम कीमत 28 अगस्त 2013 को थी 68 रुपये 80 पैसे. उससे रुपया सिर्फ 38 पैसे दूर है. एक झटका बिजली से भी लग सकता है, जिसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं. गर्गी के मौसम में बढ़ती मांग, कोयले की कम आपूर्ति और पश्चिमी भारत से उत्तरी राज्यों को बिजली भेजने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन लाइन के टूटने से बिजली की कीमतों में बढोतरी हो रही है.