नेपाल में आए भूकंप ने बढ़ाई बनारस के व्यापारियों की परेशानी

नेपाल अगर थरथराए तो भारत पर उसका असर पड़ता ही पड़ता है। इस भूकंप के बाद बनारस में रुद्राक्ष, ब्रेसलेट और धागे के कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। उनका सामान काठमांडू से ही आता था जो रुका हुआ है।

संबंधित वीडियो