नेपाली युवकों के गुस्से की आग से नेपाल सुलग उठा है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काठमांडू की सड़कों पर आक्रोश इस कदर है कि नेपाल के वित्त मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर दौड़ाकर पीट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मंगलवार दोपहर इस गुस्से की जद में नेपाल के संसद भवन से लेकर नेपाली पीएम केपी ओली का आवास भी आ गया है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उनमें आग लगा दी. स्थिति हाथ से निकलने के बाद पीएम ओली ने भी कुर्सी छोड़ दी. गुस्सा बस सरकार के खिलाफ नहीं है. सभी दल के नेता निशाने पर हैं. उनके घरों में तोड़फोड़ की गई है. ओली से पहले कई दर्जनभर मंत्रियों के इस्तीफे हो चुके थे. सरकार में सहयोगी पार्टियों के कई सांसदों ने भी इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि पीएम ओली नेपाल के आर्मी चीफ को इस्तीफा देकर देश छोड़ सकते हैं. उनके साथ कई मंत्री भी नेपाल से निकल सकते हैं.