जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे का दौर जारी है. विधानसभा में कार्यवाही के शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए. आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया था. इसी को लेकर कल से ही सदन में हंगामा जारी है. गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो दोनों पक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए. इस दौरान सदन में जमकर धक्का-मुक्की हुई. स्थिति को बिगड़ता देख सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित दिया गया है.