Jammu-Kashmir Assembly ruckus: कई बार तस्वीरें देखने में सामान्य लगती हैं, लेकिन उनके अंदर बड़े सवाल छिपे होते हैं..जम्मू-कश्मीर की विधानसभा से आया एक वीडियो आज पूरे दिन बार-बार देखा गया...वीडियो को देखने के बाद कहा जा रहा है कि विधानसभा में इस तरह से धक्का-मुक्की कैसे की जा सकती है...विधायकों ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर दिया...लेकिन यहां बात इतनी भर नहीं है...ढाई मिनट के इस वीडियो में भारत की संप्रभुता और अखंडता को तोड़ने की ना-पाक कोशिशों की भी झांकी दिख रही है...अनुच्छेद 370 को भारत की संसद ने 5 अगस्त, 2019 को निरस्त कर दिया... संसद के इस फैसले को देश की सबसे बड़ी अदालत ने सही करार दिया...बावजूद इसके जम्मू-कश्मीर की असेंबली में 370 के समर्थन में बैनर लहराया गया और इसका विरोध करने वालों को विधानसभा से बाहर कर दिया गया...ढाई मिनट के इस वीडियो ने कई सवाल खड़े किए हैं...