Jammu-Kashmir Assembly Ruckus: विधानसभा में National Conference विधायक जावेद बेग के बयान पर मचा बवाल

  • 3:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

 

Jammu-Kashmir Assembly Ruckus: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly Clash) तो मानो जैसे जंग का अखाड़ा बन गई है. आर्टिकल 370 पर हंगामा आज भी जारी रहा. विधानसभा में विधायकों के बीच लगातार दूसरे दिन खींचमखींच और धक्कामुक्की हुई. जिसके बाद मार्शल इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को सदन से बाहर ले गई. इस दौरान वह गिर भी गए. शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसे देखकर हर कोई शर्मसार हो गया. विधायक एक दूसरे के साथ ऐसे हाथापाई पर उतर आए थे जैसे मानो कोई सड़क चलते आम इंसान हों. पद की गरिमा तक का उनको ख्याल नहीं रहा. आज भी विधानसभा के भीतर का नजारा कुछ वैसा ही था. कल पूरा बवाल शुरू हुआ था इंजीनियर रशीद के भाई के आर्टिकल 370 की बहाली वाला बैनर दिखाने पर.