दयाल सिंह मजीठिया कौन थे, ये जानने के लिए हमने Hey प्रकाशन से छपी उनकी जीवनी The Life And Times Of Dayal Singh Majithia मंगाई तो उस किताब कि पहली पंक्ति इसी बात से शुरू होती है कि सरदार दयाल सिंह मजीठिया भारतीय उपमहाद्वीप में पैदा हुए शायद इकलौते शख्स हैं जिनकी जीवनी भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारों ने प्रकाशित की है. दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित दयाल सिंह कॉलेज को बीस सालों से देख रहा हूं मगर ध्यान ही नहीं गया कि दयाल सिंह मजीठिया कौन हैं.