आपको हम कई बार बता चुके हैं कि बिहार में एक यूनिवर्सिटी है, बी आर अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी. शायद यह दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी है जहां 2017 के साल में एक भी परीक्षा नहीं हुई. 21 मार्च को जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो दीवार पर नोटिस मिला कि परीक्षा रद्द हो गई है. नोटिस में लिखा है कि आज दिनांक 21.03.2018 को पहली और दूसरी पारी की टीडीसी पार्ट 3 की परीक्षा नहीं होगी. टीडीसी का मतलब हुआ three year degree course. यह नोटिस एम एस कालेज मोतिहारी के बाहर चिपका हुआ था. हमने फोन से बात करने का प्रयास किया मगर कोई बात नहीं कर रहा. यूनिवर्सिटी से कालेज में एडमिट कार्ड नहीं गया तो परीक्षा रद्द हो गई. हद है.