समस्याएं जब तक कुलीन नहीं होती हैं उन पर किसी की निगाह नहीं जाती है. मुंबई यूनिवर्सिटी के ये छात्र कम से कम खिचड़ी पर ही बहस करते तो शायद लोगों का ध्यान चला जाता. आज हम आपको बंगलुरू ले जाना चाहते हैं. एम विश्वेश्वरैया का नाम तो सुना ही होगा, इनके जन्मदिन पर पूरे भारत में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. 15 सितंबर मनाया जाता है. देश के हर राज्य में आपको विश्वेश्वरैया भवन, चौराहा और उनकी मूर्ति ज़रूर मिलेगी. हमने तो पूर्णिया में एक चौराहे पर विश्वेश्वरैया की मूर्ति की देखी है. भारत रत्न विश्वेश्वरैया के नाम पर बने इंजीनियरिंग कॉलेज की हालत तो ठीक होनी चाहिए, नहीं है तो फिर भारत रत्न देने का क्या लाभ हुआ. विश्वेश्वरैया साधारण इंजीनियर नहीं थे.