धरती से दुनिया भर की उम्मीदें लेकर चांद पर पहुंचा भारत का मिशन चंद्रयान 3 लगातार उपलब्धियों भरी तस्वीरें भेज रहा है. 24 अगस्त को लेंडर विक्रम के पेट से बाहर निकला रोवर प्रज्ञान चंद दिनों में चांद पर अब बडे डग भरने लगा है. इसरो को चांद से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रज्ञान ने वहां जीवन के लिए जरूरी कई तत्व खोज डाले हैं.