उबर-एनडीटीवी की रोशन दिल्ली मुहिम के अंतर्गत हम आज एक ऐसे शख्स की कहानी आपको बताने जा रहे हैं,जिसने मुंबई लोकल में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है. यह शख्स हर रोज ट्रेन में अपना स्पाई कैमरा वाला चश्मा पहनकर निकलता है और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले लोगों की हरकतों को कैमरे में कैद कर लेता है. इसके बाद वह उन्हें पुलिस के हवाले कर देते हैं. अगर शख्स अपनी गलती के लिए माफी मांग लेता है और पीड़ित महिला इस पर राजी हो जाती है तो वे उसे छोड़ देते हैं वरना वे पुलिस को कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज सबूत के तौर पर सौंप देते हैं.