जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फ़बारी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. सड़क के साथ-साथ हवाई मार्ग भी प्रभावित है. श्रीनगर एयरपोर्ट से बुधवार से किसी विमान का परिचालन नहीं हुआ है. जम्मू-श्रीनगर हाइवे पिछले दो दिनों से बंद है. बुधवार रात बारामूला-श्रीनगर रोड पर सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं. उधर, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के देशद्रोह मामले में कोर्ट में दाखिल चार्जशीट को क्लियरेंस के सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी फाइल का अध्ययन किया जा रहा है.