किसानों के समर्थन में आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता व कार्यकर्ता पटना के गांधी मैदान के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'हम लोग चाहते थे कि हम महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने संकल्प लें. हम लोग किसानों की मांग के साथ खड़े हैं. MSP की जो बात है, वो होना चाहिए और किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए. हम सरकार से मांग करते हैं कि ये जो काला कानून है, इसको वापस लिया जाए.'