सुप्रीम कोर्ट के केरल के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की इजाज़त के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. सबरीमला मंदिर में इस बार किसी भी महिला को दर्शन के लिए नहीं जाने दिया गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक विवादास्पद बयान सामने आया. स्मृति ईरानी का कहना है कि पूजा करने के अधिकार का ये मतलब नहीं की आपको पूजा स्थल को अपवित्र करने का भी अधिकार प्राप्त है. हालाकि उन्होंने साफ किया कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ़ नहीं बोली हैं.