Smriti Irani on Rahul Gandhi: राहुल गांधी की T-Shirt पर स्मृति ईरानी ने क्या कह दिया?

  • 1:50
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2024

"राहुल  गांधी की राजनीति को हल्के में नहीं चाहिए"- ये बात कही है स्मृति ईरानी ने. वही स्मृति ईरानी जिनकी राहुल गांधी से अमेठी सीट पर सियासी लड़ाई रही है. स्मृति ने एक पॉडकास्ट में कहा है वो संसद में टीशर्ट पहन रहे हैं, वो जानते हैं कि उस सफेद टीशर्ट से वो युवा पीढ़ी में क्या संदेश देना चाह रहे हैं. हम इस गलतफहमी में न रहे कि वो कोई भी कदम.. वो कदम चाहे आपके अच्छा लगे या बुरा लगे. वो आपको बचकाना लगे.. लेकिन, वो अब अलग राजनीति कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो