Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi

  • 13:06
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2022
Richa Chadha और Pratik Gandhi की वेब सीरीज The Great Indian Murder 4 फरवरी को Disney+ Hotstar पर रिलीज हो रही है. यह सीरीज विकास स्वरूप की किताब Six Suspects पर आधारित है. इस वेब सीरीज को Tigmanshu Dhulia ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी कत्ल की गुत्थी को सुलझाते नजर आ रहे हैं. ऋचा और प्रतीक ने सीरीज में अपने किरदार, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और तिग्मांशू धूलिया के डायरेक्शन को लेकर बातें की. पेश है द ग्रेड इंडियन मर्डर को लेकर Narinder Saini की ऋचा और प्रतीक से हुई बातचीत.

संबंधित वीडियो