Spotlight: Fire Fighters की कहानी खड़े कर देगी रोंगटे, हकीकत से रूबरू करवाती है Film Agni

  • 20:03
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2024

Film Agni: प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी हिंदी फिल्म 'अग्नि' रिलीज़ कर दिया है. 'अग्नि' हिंदी सिनेमा में फायरफाइटर्स की पहले कभी नहीं बताई गई कहानी है, जो फायरफाइटर्स की निर्भीक भावना, सम्मान और बलिदान को समर्पित एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है.