प्रतीक गांधी वो एक्टर हैं जो अकसर कुछ हटकर करते हैं. स्कैम 1992 (Scam 1992) वेब सीरीज में हर्षद मेहता का किरदार निभाकर प्रतीक गांधी ने सबका ध्यान खींचा था. उसके बाद वह स्कूप (Scoop) और द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder) जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. प्रतीक गांधी की फिल्म अग्नि (Agni) हाल ही में प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई है. प्रतीक गांधी से उनके करियर और Pushpa 2 की कामयाबी तक को लेकर खास बातचीत...