ऋचा चड्ढा ने 'The KINDry' नाम से एक नई सोशल मीडिया पहल शुरू की है. इस पहल में ऋचा चड्ढा का साथ दिया है कृष्ण जगोटा ने. 'The KINDry' का उद्देश्य है लोगों के बीच कोरोना वारियर्स की कहानियों को लेकर आना. वो कोरोना योद्धा जो इस कोरोना के संकट घड़ी में लोगों की मदद में जुटे रहे. 'The KINDry' के जरिये अभिनेत्री ऋचा चड्ढा कोरोना योद्धाओं की प्रेरणादायी कहानियों के साथ लोगों में सकारात्मकता लाने की कोशिश कर रही हैं.