Audi Q7 का Review, Mercedes-Benz इलेक्ट्रिक G वैगन का फर्स्ट लुक आया सामने | NDTV Auto Show

  • 18:18
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2025

Audi Q7 Review: NDTV ऑटो का तीसवां एपिसोड हो गया है लाइव। और इस हफ्ते के एपिसोड में सबसे पहले हम आपको दिखाएंगे ऑडी Q7 का रिव्यु, जिसे मिलता है डिज़ाइन और फीचर अपडेट्स। फिर हम रु-ब-रु हुए Mercedes इलेक्ट्रिक G-वैगन से। आपको बताएँगे Mercedes की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक SUV के बारे में सब कुछ, और देंगे आपको इसकी पहली झलक। आखिर में हमने अटेंड किया रेमंड 100 ऑटोफेस्ट जहाँ 100 सुपर कार , 100 विंटेज कार, 75 मॉडर्न क्लासिक्स और 400 से ज़्यादा मोटरसाइकिल्स डिस्प्ले पे रहेंगे। यह इवेंट रेमंड ग्रुप के भारत में 100 साल पूरे होने की ख़ुशी में आयोजित किया जायेगा।